Crocodile in village : पाली गांव में पहुंच गया अचानक मगरमच्छ, मच गया हड़कंप।
गांव में मगरमच्छ पंहुचने से मचा हड़कंप।
वन विभाग ने रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा।
Crocodile in village: भिंड जिले के अटेर विधानसभा के पाली गांव में चंबल नदी से निकल कर पाली गांव में मगरमच्छ पहुंच गया । जब ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया और वन विभाग को सूचना दी, वही वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक मनोज भदौरिया तथा अरविंद भदौरिया एवं
वनरक्षक रवि राजावत अनिल भदौरिया एवं रेस्क्यू एक्सपर्ट जयकरण परिहार , शिवप्रताप , मुन्ना सिंह भदोरिया , मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ का रेस्क्यूकर उसे चंबल नदी में छोड़ा गया । आए दिन चंबल नदी में जल स्तर बढ़ने से आसपास गांव में मगरमच्छ पहुंच रहे है आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं
इसे भी पढ़े :-Betul news:बच्चे के शव को झोले में रखकर किया गया प्रदर्शन
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb