Bandhavghar: डी 1टाइगर को लगी प्यास तो पर्यटकों के सामने ही पीने लगा पानी
उमरिया तपस गुप्ता
Bandhavghar: मध्य प्रदेश का उमरिया जिला लगातार टाइगर के लिए एक अनुकूल वातावरण पैदा करता है इसके लिए लगातार लोग भी यहां आते हैं और बाघों का दीदार भी किया करते हैं। जहा एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एमपी के उमरिया जिले का है जहा बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ डी-1 का अलग अंदाज पर्यटकों को देखने को मिला है। यह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के अलग-अलग देखने के लिए जंगल सफारी में जाते हुए नजर आते हैं।
Bandhavghar: आपको बतादे की उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में पर्यटक सफारी के लिए जंगल में प्राकृतिक सुंदरता और वन्य प्राणियों के दीदार के लिए यहाँ सैर भी कर रहे थे। जहा बाघ डी-वन अपने अलग अंदाज में पर्यटकों को दिखाई दिया है। वही खितौली जोन का प्रसिद्ध बाघ डी-वन दर्राहा तालाब में आराम से पानी पीते हुए दिखाई दिया है। जहा अब बाघ डी-वन को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए।
Bandhavghar: वही यह बाघ डी-1 की उम्र लगभग 6 वर्ष का है। जहा यह बाघ धमोखर बफर और खितौली कोर एरिया में दिखाई देता है। जहा यह बाघ डी-1 अक्सर पानी में ही दिखाई देता है, जिसका वीडियो अब शोसल मीडिया मे वायरल हो रहा है।