Bandhavghar: दर्रहा बाघिन और उसके दो सावक हुए कैमरे में कैद, वीडियो हुआ वायरल
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में बाघिन और शावक- पर्यटकों को दर्राहा बाघिन और दो शावको के हुए दीदार, दररहा तालाब के पास बाघिन दिखाई दी है।
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Bandhavghar: उमरिया जिला बाघों के लिए बेहद प्रसिद्ध है और यहां की एटमॉस्फेयर भी बाघों के लिए काफी अनुकूल बताई जाती है। इसी वजह से यहां बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में उमरिया जिले की महत्वपूर्ण भूमिका है। बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बाघिन और दो शावकों के एक साथ दीदार हुए हैं।
Bandhavghar: आपको बतादे की 1 अक्टूबर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन में पर्यटन शुरू होने के बाद बाघ,बाघिन और शावको के दीदार अलग अलग अंदाज में हो रहे हैं। लेकिन कुछ अंदाज और नजारे पर्यटकों के लिए कभी ना भूल पाने वाले बन जाते हैं।
Bandhavghar: जहा उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन के दररहा तालाब के पास आज बाघिन अपने दो शावकों को लेकर अचानक जंगल के रास्ते में आ गई। जहा पर्यटक जंगल सफारी जंगल और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें रहे थे कि बाघिन और शावकों को देख रोमांचित हो गए। पर्यटको ने बाघिन और शावकों का वीडियो का बना लिया।
बाघिन और दो शावक हुए कैमरे मे कैद
Bandhavghar: आपको बता दे की उमरिया जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत बाघिन दररहा कि टेरिटरी खितौली जोन के दररहा तालाब और निगहा नाला के आस पास है। बाघिन की लगभग उम्र 6 वर्ष और शावको की उम्र लगभग 18 माह होगी। यह सावक अक्सर लोगों के सामने आते हैं और खूब लोगों का मनोरंजन भी करते हुए दिखाई देते हैं।