---Advertisement---

Crime News: जोहिला नदी के छादा घाट में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Updated on:

---Advertisement---

Crime News: जोहिला नदी के छादा घाट में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime News: उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत जोहिला नदी के छादा घाट में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद और पाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करवाई। मृतक की पहचान कुरावर निवासी नवल सिंह के रूप में हुई है।

 

Crime News: जानकारी के अनुसार, नवल सिंह बीते दिन ग्राम छादा के सरपंच दिलदार सिंह के घर आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नवल सिंह ने जोहिला नदी पार कर ग्राम छादा तक का रास्ता तय किया था। संभवतः कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उसी रास्ते से लौटते समय वह किसी दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Crime News: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

Crime News: गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना कैसे हुई। वहीं, ग्रामीणों ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि नदी पार करने का यह असुरक्षित रास्ता कई लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Crime News: नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जोहिला नदी से शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक किसी कार्यक्रम में शामिल हुआ था और संभवतः नदी में गिरने से उसकी मौत हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवा रही है, और आगे की जांच जारी है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment