---Advertisement---

शासकीय नौकरी की चाह मे दौड़ा युवक हो गई मौत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

death in forest guard recruitment:शासकीय वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया मे दौड़ रहे अभ्यर्थी की अचानक हुई तबीयत खराब और हो गई मौत

शिवपुरी जिले का रहने वाला है सलीम मौर्य 

death in forest guard recruitment: एमपी के बालाघाट वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक भर्ती प्रक्रिया के चलते कुल मिलाकर 25 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई। जहा दौड़ के दौरान एक अभ्यर्थी की अचानक तबीयत भी खराब हो गई। जिसकी जिला अस्पताल से गोंदिया मे ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बीते जहा 25 मई को 9:00 बजे करीब यह घटना ग्राम ग्राम गर्रा से वारा (वारासिवनी) के बीच आयोजित की गई थी, दौड़ के दौरान हुई।

death in forest guard recruitment: जहा मृतक अभ्यर्थी सलीम पिता रमेश मौर्य 27 वर्ष ग्राम मनपुरा जिला शिवपुरी निवासी है। हालांकि अब यह केश मेडिकल होने से इस अभ्यर्थी की लाश का पोस्टमार्टम नहीं कर पाया है। जिसका शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

वही मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022-23 में वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में तृतीय चरण हेतु सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण शारीरिक माफ एवं पैदल चाल के कार्यक्रम मे 24 मई से 27 मई तक वन क्षेत्रपाल महाविद्यालय बालाघाट में आयोजित किया गया है। जहा जिसमें करीब 438 अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है।

वही अब इस भर्ती प्रक्रिया के चलते पुरुष अभ्यर्थियों को 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को कुल मिलाकर 14 किलोमीटर की दौड़ में शामिल भी होना है। जहा यह 25 किलोमीटर की दौड़ 25 मई की सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ग्राम गर्रा से वारा के बीच आयोजित की गई थी। जहा सुबह 6:00 से ही अभ्यर्थियों ने इस रोड पर दौड़ लगाई इस दौड़ में अभ्यर्थी सलीम पिता रमेश मौर्य 27 वर्ष ग्राम मनपुरा जिला शिवपुरी निवासी ने भाग लिया जो वारा से वापस सोते समय रास्ते में ही गिर गया था।

वही अब जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया ।जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु गोंदिया रेफर किया गया था। किंतु गोंदिया ले जाते समय इस अभ्यर्थी की एंबुलेंस में ही मौत हो गई ।

अभिनव पल्लव, डीएफओ

इसे भी पढ़े :-Majhauli rape kand:सात लड़कियों के साथ रेप को लेकर मुख्यमंत्री हुए गंभीर

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment