Defeated in Chhirwada: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान, हार की समीक्षा करने पहुंचे छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा की जनता की करते रहूंगा सेवा
Defeated in Chhirwada: मध्य प्रदेश में भाजपा की 29 सीट आने के बाद कमलनाथ ने कहा कि वह छिंदवाड़ा की जनता की 40 से अधिक सालों से सेवा करते आए हैं आगे भी वहां छिंदवाड़ा की सेवा में हमेशा तत पर रहेंगे।
भाजपा ने लगा दी थी पूरी ताकत
Defeated in Chhirwada: 2019 के चुनाव में मध्य प्रदेश में भाजपा के पास 28 सीट थी और एक सीट छिंदवाड़ा की कांग्रेस के पास इसके बाद कैलाश विजयवर्गी ने मोर्चा संभाला बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता, विधायक, सहित महापौर में भाजपा का दामन थाम लिया था लगातार भाजपा में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता शामिल होते गए।
कमलनाथ के करीबियों ने खोले छिंदवाड़ा जीत का भेद
छिंदवाड़ा में भाजपा मे लगातार कांग्रेस के कोई दिक्कत शामिल हुए, जिसमें से दीपक सक्सेना कमलनाथ की खास गरीबी थे जिन्हें कैलाश विजयवर्गीय अपनी रणनीति के तहत भाजपा में शामिल कर लिया जिसके चलते कमलनाथ की बेहद गरीबी दीपक सक्सेना ने कमलनाथ का गढ़ गिराने में अहम भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़े :-call came from pakistan:पाकिस्तान से फोन कहां तेरे बेटे को अरेस्ट कर लिया
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb