---Advertisement---

Umaria News: मरदरी गांव में डायरिया का कहर, एक महिला की मौत, सात भर्ती ,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: मरदरी गांव में डायरिया का कहर, एक महिला की मौत, सात भर्ती ,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

जिले के मरदरी गांव में डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया है। गांव में उल्टी-दस्त के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अब तक सात ग्रामीणों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है। मृत महिला की पहचान 50 वर्षीय शांतिबाई पति मुनीम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई और हालात पर काबू पाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है।

मरदरी गांव, जो जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित है, पिछले कुछ दिनों से डायरिया की चपेट में है। गांव में उल्टी-दस्त की समस्या तेजी से फैल रही है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में घर-घर जाकर मरीजों की पहचान कर रही है, लोगों को दवाएं दी जा रही हैं और साफ-सफाई एवं पीने के पानी को लेकर जरूरी समझाइश दी जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी.एस. चंदेल ने बताया कि सात ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। “डायरिया की शिकायत मिलते ही हमारी आठ सदस्यीय टीम को गांव में तैनात कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और मैं स्वयं मामले की निगरानी कर रहा हूं,” उन्होंने बताया।

डॉ. चंदेल ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे केवल उबला हुआ पानी ही पीएं और किसी भी प्रकार की उल्टी-दस्त की स्थिति में स्वास्थ्य टीम या अस्पताल से तत्काल संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में ओआरएस, जरूरी दवाएं, और स्वच्छता से संबंधित सामग्री वितरित की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक रूप से दूषित पानी को बीमारी का कारण माना है। गांव के जल स्रोतों की जांच की जा रही है और लोगों को हैंडपंप तथा कुओं के पानी को फिल्टर कर या उबालकर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

फिलहाल विभाग सतर्क है और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है ताकि बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment