---Advertisement---

Sidhi news: प्रभार लेते ही एक्शन में आए जिला पंचायत सीईओ

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:डब्ल्यू आरडी के घोटालेबाजों को जारी की गई नोटिस-बिना प्रशासकीय स्वीकृती के हुआ था करोड़ों का भुगतान

संवाददाता-: अनिल शर्मा

Sidhi news:जिला पंचायत के नवागत सीईओ ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एक्शन में आ गए है। सीईओ के एक्शन में आने के बाद भ्रष्टाचारियों में हड़कम्प मच गया है। जिला पंचायत सीईओ ने कुसमी जनपद डब्ल्यूआरडी के करोड़ों के भ्रष्टाचार पर नजर डाली है और दोषी सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर 7 अक्टूचर तक जबाव मांगा गया है. समुचित जबाव न मिलने पर इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि सीधी जिले में पंचायती राज व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है यहां आई एस, डब्ल्यू आरडी, वाटरशेड सहित अन्य योजनाओं में जमकर घाटाचार किया गया है। अभी हाल ही में आईएस के मुख्य कर्ताधर्ता रहे हिमांशू तिवारी को निलंबित कर भोपाल अटैच किया गया है। नवागत सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज आईएस ने प्रभार ग्रहण करने के बाद ही अपने तेवर स्पए कर दिये है कि अगर कहीं भ्रष्टाचार मिलता है तो संबंधितों को बक्शा नहीं जायेगा चाहे ये जो हो। जिसके बाद से अब यह लगने लगा है कि भ्रष्टाचारी कितना बड़ा क्यों न हो उसको किसी भी कीमत में छोड़ा नहीं जायेगा। इसी क्रम में जिला पंचायत के सीईओ अंशुमनराज ने कुसमी जनपद में हुए डब्ल्यूआरडी के करोड़ों केभ्रष्टाचार पर नजर पड़ गई है जिसके बाद 17 ग्राम पंचायतों केसरपंच, सचिव एवं सहायकों को कारण रोजगार बताओनोटिस जारी कर 7 अक्टूबर तक जवाब मांगा गया है उक्त नोटिसजारी होने के बाद पंचायती अमले में खलबली मच गई है।

*इतने मनमानी स्वीकृत हुए थे कार्य*

Sidhi news:कुसमी जनपद अन्तर्गत 17 ग्राम पंचायतों में करोड़ों के कार्य स्वीकृत हुए थे जिनमें सुरपुटी में 9.46 लाख स्वीकृति, व्यय 2.387 लाख, कोड़ार में 24.88 लाख स्वीकृत व्यय 16.26 लाख, खैरी में 8.14 लाख स्वीकृत, व्यय 7.95 लाख, करैल में 24.88 लाख स्वीकृत, व्यथ 9.15 लाख, रामपुर में 27 निर्माण कार्य 422.97 लाख स्वीकृत व्यय 312.461 लाख, शंकरपुर में 23 निर्माण कार्य 311.08 लाख स्वीकृत, व्यय 265.60 लाख, भदौरा में 5 निर्माण कार्य 59.58 लाख स्वीकृत, 34.63 लाख काय, युद्धआधार में 7 निर्माण कार्य 153.77 लाख स्वीकृत, वाय 63.27 लाख, गोतरा में 7 निर्माण कार्य 114.82 लाख स्वीकृत, 90.11 लाख व्यय, ठाडीपावर में 9 निर्माण कार्य 204.1 लाख स्वीकृत, 184.48 लाख व्यय, कतरवार में 10 निर्माण कार्य 120.16 लाख स्वीकृत, 99.32 लाख व्यय, टंसार में 12 निर्माण कार्य 268. 19 लाख स्वीकृत, व्यय 218.51 लाख, पुपगढ़ में 2 निर्माण कार्य 30 लाख स्वीकृत, व्यय 29.18 लाख, जूरी में 1 निर्माण कार्य 46.38 लाख स्वीकृत व्यय 12.31 लाख, कमाए में 1 निर्माण कार्य 24.42 लाख स्वीकृत, व्यय 1.09 लाख, एवं लुरपुटी में निर्माण कार्य 99.71 लाख स्वीकृत, व्यय 85.13 लाख किया गया था।

*कार्यपालन यंत्री पर नही आई आंच डब्ल्यूआरडी के प्रभारी*

Sidhi news:कार्यपालन यंत्री रहे संकट मोचन तिवारी पर जांच की आआंच नहीं आ सकी है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि इन्ही के इसारे पर करोड़ों रूपये के कार्यों की मनमानी स्वीकृती प्रदान की गई थी। इसी तरह इस भ्रष्टाचार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कुसमी, उपयंत्री आरईएस भी बराबर के सहयोगी रहे है। इस अधिकारियों पर अभी किसी तरह की आंच नहीं आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये सभी कार्रवाई की रहार में आने वाले है।

*इनको जारी हुई है नोटिस*

Sidhi news:जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुमन राज ने डब्ल्यूआरडी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर 17 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है जिनमें रामसेवक बैगा सरपंच सुरपुटी, सचिव लुरघुटी, सीता सिंह सरपंच कोडार, सूर्यभान यादव सचिव कोदार, रजनीश दुबे रोजगार सहायक कोड़ार, धनेशिया वैगा सरपंच खेरी, सचिव खैरी, राम मिलन प्रजापति रोजगार सहायक खैरी, वृजभूषन सिंह सरपंच करेल, शिव प्रसाद यादव रोजगार सहायक करेल, तीर्थ सिंह सरपंच रामपुर, कृष्ण प्रताप सिंह सचिव रामपुर शिवमूरत द्विवेदी रोजगार सहायक रामपुर, राजेश कुमार रावत सरपंच शंकरपुर, रामभरत जायसवाल सचिव शंकरपुर, श्रीकांत शुक्ला रोजगार सहायक शंकरपुर, मानवती पनिका सरपंच भदौरा, हिंगलाल सिंह सचिव भदौरा, शत्रुधन जायसवाल ग्राम रोजगार सहायक भदौरा, रामवाई सिंह सरपंच मुहुआधार, रूपक्ती मिश्रासचिव गुडुआचार, राघवेन्द्रयादव रोजगार सहायक गुडुआधार फूलवाई पनिका सरपंच गोतरा, कृष्णप्रताप सिंह सचिव गोतरा, राजकुमार मिश्रा रोजगार सहायक गोतरा, फूलबाई सिंह सरपंच ठाड़ीपावर, राजेश कुमार गुप्ता सचिव ठाड़ीपाथर, लक्ष्मी नारायण वंशल रोजगार सहायक ठाड़ीपावर, सेमकली सिंह सरपंच कतरवार, विजय शुक्ला सचिव कतरवार, नागेन्द्र प्रसाद जयसवाल रोजगार सहायक कतरवार, मकरंद सिंह सरपंच टंसार, लबमी भूषण गुप्ता रोजगार सहायक टंसार, चिंतामणि सिंह रोजगार सहायक पुपगढ़ कृष्णा सिंह सरपंच चुपखड़, अनीता सिंह सरपंच जूरी, भानू, सिंह सचिव जूरी, आनंद प्रसाद तिवारी रोजगार सहायक जूरी, महीलाल बैगा सरपंच कमछ, संतोष कुमार वैगा सचिव कमठ, रंगदेव सिंह रोजगार सहायक कमछ, पार्वती सिंह सरपंच अमरोला, गंगा प्रसाद यादव रोजगार सहायक अमरोला एवं रामसेवक बैगा सरपंच तुरघुटी, संघिय सुरपुटी दिलीप सोंधिया शामिल है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment