Sidhi news:नगर पालिका में इन दिनों अध्यक्ष सहित महिला पार्षदों का दबदबा है, लेकिन महिलाओं के मुद्दे गायब हैं। परिषद में महिला पार्षदों का बहुमत होने के बाद भी बाजार में महिलाओं के लिए सुविधाघर है न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम । त्यौहारों के चलते यहां ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है। लेकिन प्रसाधन तक की उपयुक्त व्यवस्था नहीं हैं। पिछले 10 साल में शहर का विस्तार दो गुना से ज्यादा हो गया है, लेकिन परिषद ने सुविधाओं का विस्तार नहीं किया।
बाजार में जहां सार्वजनिक टायलेट थे, उन पर कहीं कब्जे हो गए तो कहीं लोगों ने गलियों में दीवार खड़ी कर बंद करा दिए गए। खरीदारी के लिए बाजार आने वाली महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आखिर कहां गए बायो टॉयलेटशहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां सुलभ शौचालय नहीं हैं। ऐसे स्थानों पर नगर पालिका जरुरत के समय बायो टॉयलेट रखवाती है। त्यौहारी सीजन के चलते इन दिनों शहर के बाजार में ग्राहकों की भीड़ दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में नगर पालिका को भीड़ वाले इलाकों में बायो टॉयलेट रखवाना चाहिए लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है।
यहां से गायब पब्लिक टायलेट
Sidhi news:मेन मार्केट में अतिक्रमण पैर पसार रहा है। गांधी चौक, अर्जुन नगर के पास से टायलेट गायब हो गया है। टायलेट की जगह दीवार खड़ी है। दूसरी गलियों से भी टायलेट गायब हैं। पटेल पुल गर्ल्स स्कूल के पास स्थित पब्लिक टायलेट का ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया। उस पर अतिक्रमण हो गया।
Sidhi news: यहां आती है ज्यादा परेशानी / एलआईसी कार्यालय से लेकर पंजाब नेशनल बैंक, गांधी चौक, पालिका बाजार, लालता चौक, पुरानी गल्ला मंडी मार्ग, सम्राट चौक से पुलिस अधीक्षक कार्यालय मार्ग सहित अन्य स्थानो में पब्लिक टायलेट नहीं हैं। यहां पर हर दिन हजारों लोग बाजार में पहुंचते हैं।