---Advertisement---

Elephant Attack: खेत की देखभाल कर रहे किसान के ऊपर हाथी ने कर दिया हमला हुआ घायल

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Elephant Attack: खेत की देखभाल कर रहे किसान के ऊपर हाथी ने कर दिया हमला हुआ घायल

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Elephant Attack: उमरिया जिले के अंतर्गत जंगली जानवरों के खतरे लोगों के लिए बढ़ते जा रहे हैं। जहां आस-पास के क्षेत्र में भी लोग अब सुरक्षित नहीं है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे हुए कई गांव ऐसे हैं जहां आज भी लोग निवास करते हैं। उनकी आजीविका का मुख्य साधन और कुछ नहीं बल्कि खेती है। जिसकी देखभाल और सुरक्षा करने के लिए किसान दिन रात बराबर काम करते रहते हैं.

Elephant Attack: दरअसल यह पूरा मामला उसे वक्त का है जब किसान अपने खेत पर पहरा दे रहा था तभी अचानक जंगली हाथी आया और उन्हें घायल कर दिया। हाथी के हमले से वह किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जहां बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और उसे घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यह मामला रिजर्व क्षेत्र के पनपथा कर रेंज की घटना बताई गई है।

Elephant Attack: मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोठिया के रहने वाले रामकुमार सिंह गोड़ उम्र 55 वर्ष जो कि अपने खेत पर बैठे हुए थे तभी वह घायल हो गए। हमला करने के बाद हाथी जंगल की तरफ भाग गया। जानकारी मिलते ही कर पर क्षेत्र के अधिकारी रमेश पटेल और वनरक्षक सुरक्षा श्रमिक एवं वाहन चालक मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल मानपुर में भर्ती कर दिया गया। इसके अलावा परिक्षेत्र अधिकारी रमेश पटेल ने ₹500 तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि भी उन्हें उपलब्ध कराई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment