Umaria News: इंजीनियर संतोष पांडे की आंखों का चश्मा बढ़ा, नहीं देती दरार दिखाई
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News : उमरिया जिले में लगातार भ्रष्टाचार अपनी चरम पर है जहां सीसी रोड का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन वहा गुणवत्ता विहीन होने की वजह से उसमें दरार आ गई है। जब इस संबंध में इंजीनियर से बात की गई तब इंजीनियर को इस दरार दिखाई ही नहीं देती है।
Umaria News : दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले की पाली नगर पालिका की वार्ड क्रमांक 5 की सड़क का है जहां लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री शहरी अनुसंरचना योजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में प्रभा मोटर गैरेज से तहसील कार्यालय तक सीसी रोड का निर्माण कार्य हो रहा है। पैसे अर्जित कर लिए गए और लगभग रूट भी बनकर कंप्लीट होने की कगार पर है। लेकिन कार्य सही ढंग से नहीं हुआ है जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है लेकिन कोई भी कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई।
सिर्फ दरार देती है आपको दिखाई और कुछ नहीं
Umaria News : हैरानी की बात तो यह है कि जब इंजीनियर संतोष पांडे से इसके बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि आपको केवल सड़कों में दरार दिखाई दे रही है और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा क्या। और इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया। कहने का मतलब यह है कि संतोष पांडे को इस सड़क पर दरार के अलावा बाकी सब कुछ दिखाई देता है लेकिन यह दरार दिखाई नहीं देती है लगता है उनके आंखों का चश्मा का नंबर बढ़ गया है। उन्हें ठीक करवाने की अब जरूरत समझ में आ रही है।
Umaria News : इतना ही नहीं इंजीनियर और अन्य अधिकारियों से ठेकेदार की मनमानी के बारे में बताया भी क्या है लेकिन फिर भी कोई अधिकारी और कर्मचारी ठेकेदार की इस मनमानी को नहीं सुन रहे हैं। जरूरत है इन ठेकेदारों पर कार्यवाही करने की लेकिन फिर भी उनसे मोटे पैसे कमाने के चक्कर में इंजीनियर उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।