---Advertisement---

Bandhavghar: स्टैंडिंग कमेटी को न हो कोई दिक्कत इसलिए किया जा रहे हैं व्यापक इंतजाम

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Bandhavghar: स्टैंडिंग कमेटी को न हो कोई दिक्कत इसलिए किया जा रहे हैं व्यापक इंतजाम

उमरिया तपस गुप्ता 

Bandhavghar:  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में इन दोनों अधिकारी व कर्मचारियों की भागम भाग जारी है सभी तरफ से व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। जहां भी कमी दिखाई देती है उसे पूरा करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी एक साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य राज्य सरकार की ओर से आ रहे हैं।

 

Bandhavghar:  दरअसल पूरा मामला उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है जहा राज्यसभा की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और जिला प्रशासन ने सदस्यों की मेहमानवाजी और बैठक की तैयारियों के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

 

जंगल सफारी के साथ होगी अधिकारियों के साथ बैठक

 

Bandhavghar:  यह दौरा 10 और 11 जनवरी को होगा, जिसमें जंगल सफारी के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक भी शामिल है। दौरे में राज्यसभा सदस्य निरंजन बिशी सहित कुल नौ सदस्य शामिल होंगे। ये सदस्य जबलपुर, कटनी और बांधवगढ़ के भ्रमण पर रहेंगे।

Bandhavghar:  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि सदस्यों के दौरे को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। भ्रमण और बैठक के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जंगल सफारी और बैठक के आयोजन में किसी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment