---Advertisement---

Sidhi news: मोगली पलटन की पहली वर्षगाँठ,सोन घड़ियाल हेतु कछुआ चाल रैली

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन की बाल सेना गाँधी जयंती के रोज़ एक बरस की हो गयी।

संवाददाता अविनय शुक्ला(7723041705)

Sidhi news: गाँधी जयंती के दिन ही पिछले वर्ष मोगली पलटन का जन्म हुआ था। गाँधी जी का संदेश था कि पृथ्वी हमारी ज़रूरतें पूरी कर सकती है, लालच नहीं। मोगली पलटन का भी यही संदेसा है। ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन के प्रवक्ता सचिन पांडेय ने बताया कि मोगली पलटन की पहली वर्षगाँठ के अवसर पर सोन घड़ियाल संरक्षण हेतु कछुआ चाल साइकल रैली निकाली गयी। रैली में सैंकड़ों की तादाद में बच्चे शामिल हुए; मैं भी मोगली के नारों से सड़क गूंज़ उठी। रैली को शिक्षिका अनीता राय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। अनीता मैडम प्राथमिक विद्यालय खंनौधा में प्राध्यापिका हैं। अनीता जी शिक्षण के अपने विशिष्ट अन्दाज़ और समर्पण के लिए विद्यार्थियों में बहुत लोकप्रिय हैं। हरी झण्डी पाने के बाद रैली गाँधी चौराहा से होकर, पुराना बस स्टैंड, गल्ला मंडी, आयुर्वेद चिकित्सालय, कोतवाली से उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए पुनः गाँधी चौक पहुँचकर समाप्त हुयी।

Sidhi news:श्री पांडेय ने सोन घड़ियाल का विषय चुनने के विषय में बताया कि सोन घड़ियाल के विषय को लेकर ही मोगली पलटन की शुरुआत हुयी थी। घड़ियाल जीवित जीवाश्म होने के साथ ही सोन नदी का प्राण है; जिसे परिस्थितकी की भाषा में कीस्टोन स्पीसीज़ कहा जाता है। सौभाग्य से जो घड़ियाल पूरी दुनिया के लिए दुर्लभ है, वो भारत में सोन नदी में पाया जाता है।

परंतु दुर्भाग्य से सोन घड़ियाल कई कारणों से संकट में है। इनमें प्रमुख तो रेत का अवैध उत्खनन है, फिर नर घड़ियालों की कमी, घड़ियालों में नपुंसकता, सोन का घटता जलस्तर और प्रदूषण आदि समस्याएँ भी हैं। इन्ही विषयों को लेकर मोगली पलटन द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर रैली निकालकर सोन घड़ियाल संरक्षण के विषय पर कछुआ चाल साइकल रैली निकाली गयी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment