---Advertisement---

foreign girl:जाने आखिर क्यों विदेशी युवती को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

foreign girl: जिस्मफरोशी की आशंका पर होटल में देर रात पुलिस की दबिश, विदेशी युवती मिली, 10 दिनों से होटल में ठहरी

वीजा पासपोर्ट जप्त कर पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया, थाने में सूचना न देने पर होटल संचालक पर कार्रवाई

foreign girl: जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के होटल मिड जर्नी से एक विदेशी युवती को हिरासत में लिया। उज्बेकिस्तान की 34 वर्षीय युवती 3 जून को होटल में ठहरी, लेकिन होटल संचालक द्वारा माढ़ोताल पुलिस को इसकी सूचना नियमानुसार पुलिस थाना में नहीं दी गई,जिस पर पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की है।

वहीं पुलिस युवती से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि विदेशी युवती जबलपुर में क्यों आई और बीते 10 दिनों से किस किस के संपर्क में थी। पुलिस विदेशी युवती को जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त होने की आशंका के तहत भी जॉच पड़ताल कर रही है।

foreign girl: जबलपुर की माढ़ोताल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आईटीआई तिराहे के पास स्थित होटल मिड जर्नी है, बीते 10 दिनों से एक विदेशी युवती ठहरी हुई है, जो सुबह रूम से निकलती है, और वापिस रात में आकर होटल में रुकती है।

सूचना पर माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने एक टीम बनाई और दो दिनों तक विदेशी युवती के होटल से निकलने व वापिस लौटने की तस्दीक की और बुधवार की देर रात विदेशी युवती के होटल के कमरे में पहुंचने के कुछ देर बाद दबिश दी। होटल के कमरा 104 नंबर में युवती रुकी हुई थी। 3 जून से यहां पर आकर रुकी विदेशी युवती की जानकारी होटल संचालक द्वारा पुलिस को नहीं दी गई,जिस पर पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।

वहीं पुलिस दबिश के दौरान विदेशी युवती पलंग पर आराम फरमाते मिली। पुलिस ने जब युवती से नाम पता पूछा तो वो शांत रह गई, वीजा पासपोर्ट की जॉच की तो पता चला कि वह उजेबीकिस्तान की रहने वाली है। माढ़ोताल थाना प्रभारी के मुताबिक युवती से पूछताछ की जा रही है, आखिर वो जबलपुर क्यों आई है, और उसके साथ कौन है। 3 जून से जबलपुर आने के बाद विदेशी युवती ने किन-किन लोगों से मुलाकात की है, हालाकि युवती के पास टूरिस्ट मिला वीजा-पासपोर्ट मिला है,जो साल 2025 तक वैध है।

उजबेकिस्तान की 34 वर्षीय विदेशी युवती पर पुलिस को जिस्मफरोशी के ध्ंाधे में भी शामिल होने की आशंका है, हालाकि विदेशी युवती न तो हिन्दी बोल पा रही है और न ही अंग्रेजी ठीक से बोल या समझा पा रही है, जिससे पूछताछ कर रही महिला एसआई को युवती से जानकारी जुटाई में कठिनाई हो रही है।

जॉच के दौरान जब विदेशी युवती के मोबाइल की जॉच की तो उसमें जबलपुर के कुछ युवकों के नाम नम्बर मिले है, जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर युवती का वीजा पासपोर्ट जप्त कर युवती को हिरासत में लिया है और अब जबलपुर में विदेशी युवती किन लोगों के संपर्क में है, यह पतासाजी की जा रही है।

इसे भी पढ़े :-Central Bank of India Bharti : सेंट्रल बैंक में निकली भर्ती जल्द करे आवेदन

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment