---Advertisement---

Bandhavghar :अपने गनमैन के साथ बांधवगढ़ रिजर्व क्षेत्र में पहुंचे वन मंत्री 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Bandhavghar :अपने गनमैन के साथ बांधवगढ़ रिजर्व क्षेत्र में पहुंचे वन मंत्री 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Bandhavghar : उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों का कब्रगाह इन दिनों बन रहा है। जहां 10 हाथियों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। मौतों के बारे में जानकारी लेने के लिए वन मंत्री को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्देशित किया था। इसके बाद वन मंत्री के साथ अन्य अधिकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र पहुंचकर जांच शुरू की। लेकिन वन मंत्री के साथ उनके गनमैन भी मौजूद था जो नियम विरुद्ध बताया जा रहा है।

 

Bandhavghar : वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने कहा कि वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार अपने गनमैन के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नजर आए थे। हमें मालूम है कि वन क्षेत्र में गन, एक्सप्लोसिव मटेरियल लेकर जाना प्रतिबंधित है। यह गंभीर विषय है और इसकी जांच होनी चाहिए। मंत्री और बड़े अधिकारी आए थे और इस तरह की लापरवाही हुई है। इस विषय में भी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

Bandhavghar : इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए भी देखे जा रहे हैं जहां लोगों ने यह कहा है कि जंगली जानवरों को इसे और भी अधिक खतरा हो सकता है। नियम के अनुसार गन को लेकर अंदर जाना पूर्णतया वर्जित माना जाता है। लेकिन खुद वन मंत्री ने नियमों का उल्लंघन किया है लेकिन उनके ऊपर कोई भी कार्यवाही होती हुई नहीं दिखाई दे रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment