Umaria News: आदिवासी छात्रावास से चार बच्चे हुए लापता, एक हुआ बरामद, मच गया हड़कंप
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News: मध्य प्रदेश का उमरिया जिला इस समय फिर से सुर्खियों में छा गया है जहां पर उमड़ी जिले की सरकारी छात्रावास से चार छोटे बच्चे लापता हो गए। अबे किस वजह से लापता हुए हैं और वह कहां चले गए हैं इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है लेकिन इस बात से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
Umaria News: मिली जानकारी के अनुसार एमपी के उमरिया के सरकारी छात्रा वास से चार आदिवासी छात्र लापता छात्रावास से स्कूल के लिए निकले थे सभी बच्चे,विद्यालय नही पहुँचने पर मच गया हड़कंप,वार्डन ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गुमशुदगी,शहडोल जीआरपी ने एक छात्र को स्टेशन में किया बरामत,तीन अभी भी लापता।
Umaria News: दरअसल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के उमरिया से है,जहाँ के नेता जी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास से कक्षा 8 वी के चार छात्र अचानक लापता हो गए हैं। चारो छात्र बीते गुरुवार की सुबह 10 बजे छात्रावास से स्कूल बैग लेकर विद्यालय के लिए वहा से रवाना हुए थे। लेकिन जब विद्यालय नही पहुंचे तब प्रिंसिपल ने वार्डन को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद छात्रों को ढूढ़ने का प्रयास किया गया। लेकिन जब छात्र कही नही मिले तो छात्रावास अधीक्षक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Umaria News: हालांकि अभी तक मिली जानकारी तीन छात्रों का पता नहीं चल सका है वहीं एक छात्र को कथित तौर पर शहडोल जीआरपी पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया है,जिला परियोजन समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान संजय सिंह ने बताया है कि लापता छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है,शीघ्र ही छात्रों का पता लगा लिया जाएगा।