Sidhi news:सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र की घटना, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला
Sidhi news:अपराध छेडखानी से बचने एक युवती ने चलती ऑटो से छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर में चोंटे आई हैं। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना जमोड़ी थाना क्षेत्रांतर्गत सीधी-व्योहारी मार्ग की है।
Sidhi news:पीड़िता के अनुसार ग्राम पनवार में संचालित एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपनी सहेली के साथ घर जाने के लिए मुख्य मार्ग पर वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी ऑटो आता दिखा, जिसे रुकवाकर दोनो ऑटो में सवार हो गई। ऑटो में चालक के अलावा एक और व्यक्ति सवार था। जैसे ही ऑटो पनवार में नहर के पास पहुंचा तो ऑटो में सवार व्यक्ति ने पीड़िता की तरफ मुड़ा और गलत नियत से छेडखानी का प्रयासकरने लगा। मना करने पर अपने हाथ में लिए एक स्प्रे जैसा बॉटल उसके मुंह की तरफ ले गया, जिससे डरकर पीड़िता ने चलती ऑटो से छलांग लगा दी। इस दौरान पीड़िता की सहेली चिल्लाने लगी, तब भी ऑटो चालक ने वाहन नहीं रोका। इसी दौरान पीड़िता की सहेली के पहचान का एक युवक बाइक से पहुंचा तो पीड़िता की सहेली ने घटना की जानकारी दी। युवक ने बाइक से ऑटो का पीछा कर कुछ ही दूरी में जाकर उसे रोक लिया। सहेली ने फोन पर अपने भाइयों को जानकारी दी तो वो भी मौके पर पहुंच गए। और चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया। इधर चलती ऑटो से कूदने के कारण पीड़िता के सिर में चोंट आई थी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक तथा उसके साथी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।