Gwalior news: ग्वालियर में सड़क पर बर्थ डे पार्टी कर रहे युवकों से जब एक पिता-पुत्र ने निकलने के लिए जगह देने को कहा तो युवक गाली गलौज करने लगे और कट्टे से पिता-पुत्र पर फायर कर दिया। गोली पिता के हाथ में लगी।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए और बेटा घायल पिता को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Gwalior news : जनकगंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी डी ब्लॉक निवासी 69 वर्षीय नरेश चंद्र सेथिया पुत्र शिव चरन सेथिया अपने बेटे कपिल के साथ समाधिया कॉलोनी से अपने घर जा रहे थे। अभी वह बालाजी ऑनलाइन के सामने पहुंचे तो सड़क पर मनीष कुशवाह, कदम कुशवाह व उनके कुछ साथी बर्थ डे पार्टी कर रहे थे। युवकों के सड़क पर पार्टी करने के चलते वहां से निकलने के लिए जगह नहीं थी तो कपिल ने युवकों से साइड देने को कहा तो युवक उनसे गाली गलौज करने लगे।
जब उन्होंने विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कट्टा निकाल कर फायर कर दिया जो नरेश चंद्र के हाथ में लगा और वह बेहोश हो गए।गोली लगते ही हमलावर वहां से भाग निकले और घायल पिता को चचेरे भाई आकाश की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया।
मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर वारदात में शामिल मनीष और कदम कुशवाह को पकड़ लिया और उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।