दहेज को लेकर महिला सूबेदार को तीन साल से प्रताड़ित कर रहे पति और ससुराल के लोग
पुलिस ने 6 लोगों पर केस किया दर्ज
सीहोर | दहेज के लिए प्रताड़ित होने वाली महिलाओं में सिर्फ अबला नारी ही नहीं पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। ऐसा ही एक मामला मंडी थाने में देखने को मिला है जहां खुद महिला सूबेदार ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। हैरत की बात यह है कि महिला सूबेदार पिछले 3 साल से दहेज को लेकर प्रताड़ित हो रही थी। परेशान होकर उसने अब जाकर मंडी थाने में शिकायत व्यथा सुनाई। तब जाकर पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस लाइन निवासी सूबेदार प्राची राजपूत ने मंडी थाने में आवेदन देते हुए व्यथा सुनाई कि उनका पति यशराज पिता हेमराज, ससुर हेमराज, सास पुष्पा और ननद गौरी चंदेल व राजुश्री वर्मा उन्हें दहेज की मांग करते हुए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। सूबेदार प्राची राजपूत का कहना है कि पति व ससुराल वालों द्वारा उसे 1 दिसंबर 21 से लगातार प्रताडित किया जा रहा है। मंडी पुलिस ने सूबेदार प्राची राजपूत द्वारा दिए गए आवेदन की जांच करने के बाद आरोपी पति यशराज, ससुर हेमराज, सास पुष्पा, ननद गौरी चंदेल व राजश्री वर्मा के खिलाफ दहेज प्रतिशेष अधिनियम की धारा सहित अन्य विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मंडी थाना प्रभारी मायासिंह का कहना है कि फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।