---Advertisement---

Dindori murder:पति ने पत्नी को कैंची मारकर उतारा मौत के घाट

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Dindori murder: केंची मार कर पति ने पत्नि को उतारा मौत के घाट ,आरोपी पति धनीराम को पुलिस ने किया गिरफतार ,कार्यवाही जारी

डिंडोरी जिला मुख्यालय के नर्मदा गंज स्थित किराए के मकान में रहने वाली 28 वर्षीय महिला को उसी के पति ने कपड़े काटने वाले केंची से प्राण घातक वार कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह लगभग 8.30 बजे महिला अपने किराए के मकान में कपड़े सिलाई का काम कर रही थी।

Dindori murder: इसी बीच महिला का पति पहुंचा और उसने केंची उठा महिला पर हमला कर दिया। घायल महिला की चीख पुकार सुन एक युवती महिला की मदद के लिए पहुंच पर महिला के पति ने धमकाकर युवती को भागा दिया।

बताया गया की महिला का नाम उमा बाई पिता पोथी उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी कुकर्रामठ है। जिसका विवाह पूर्व में राजू नामक युवक से हुआ था। महिला अपने पति के साथ नहीं रहकर डिंडोरी में किराए के मकान में रहती थी और सिलाई का काम करती थी।

Dindori murder: फिलहाल महिला की हत्या के आरोपी पति मनीराम ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।और पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। महिला के पति ने इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है।

इसे भी पढ़े :-मिलिए 100 बच्चों की मां से,जिन्होंने अपना सारा जीवन कर दिया कुर्बान

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment