Sidhi news:ज्ञात हो कि नगर परिषद रामपुर नैकिन द्वारा विगत दिनों से नगरीय क्षेत्र के कर धारकों से संपत्ति कर जल कर सहित अन्य कर वसूले जा रहे हैं।
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news:यदि कोई नगर निवासी करदाता टैक्स नहीं दिया तो उसका बलपूर्वक नल कनेक्शन काट दिया जाता है और एफ आई आर दर्ज कराने की धमकी दी जाती है जब संबंधित कर दाताओं द्वारा उसूली कर्मचारियों से यह पूंछा जाता है।
Sidhi news:कि आपके द्वारा कोई डिमांड नोटिस क्यों नहीं दिया गया? तब उक्त कर्मचारियों द्वारा यह कहा जाता है कि जो भी बात करना है कार्यालय में आना जबकि प्रत्येक उपभोक्ता कर दाता को यह जानने का अधिकार है कि वह जिस कर का भुगतान कर रहा है उससे किस दर और हिसाब से कर लिया जा रहा है उक्त के संबंध में कर्मचारी और अध्य्क्ष कहते हैं सी एम ओ जाने! आखिर प्रकिया से की जा रही अवैध वसूली कब बंद होगी! आम नगरीय कर दाताओं द्वारा संक्षम अधिकारियों द्वारा मीडिया के माध्यम से संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है।