Health News: जे. एस. डबल्यू सीमेंट ने निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
उमरिया
Health News: जे. एस. डबल्यू सीमेंट के सौजन्य से ग्रामीण विकास कार्यक्रम (CSR)के अंतर्गत उमरिया जिले के ग्राम शाहपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें कुल 250 से अधिक सामुदायिक लोगो ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया । इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न जाँच जैसे बी पी, शुगर , रक्त परीक्षण , डॉक्टर सलाह, मुफ्त दवाइयां वितरित की गई और नेत्र जाँच में आंखों की जाँच कर चश्मा प्रदान किया गया l
Health News: शिविर में मुख्य अथिति बतौर डॉ शिव बहोर चौधरी जी ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी – उमरिया ) विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित डॉ विमल कुमार जैन ( खंड चिकित्सा अधिकारी ), श्री जुयाउद्दीन ख़ान ( खण्ड प्रोग्राम प्रबंधक – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ) एवं जे. एस. डब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड से श्री सी. पी तिवारी जी ( प्रमुख – कॉल माईन) , संतोष राजपूत ( सीएसआर प्रमुख ) उपस्थित रहे। शिविर में ग्राम पंचायत से सरपंच श्री कारीलाल बैगा एवं गढ़मान्य जन उपस्थित रहे ।
Health News: गांव के समुदाय से बढ़ी संख्या ने लोगो ने शिविर में चिकित्सा लाभ प्राप्त किया एवं धन्यवाद प्रदान किया । समुदाय , ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य की इस पहल की सराहना की ।