Umaria News : बिरसिंहपुर पाली में जोहिला बांध का जलस्तर बढ़ा, दो गेट खोले गए
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधीन संचालित जोहिला बांध का जल स्तर तेज़ी से बढ़ने के कारण शनिवार को इसके दो गेट खोल दिए गए। लगातार हो रही भारी बारिश और बांध में जलभराव की स्थिति को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
गेट खोलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग बांध का नजारा देखने पहुंच गए। वहीं, संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारियों द्वारा बांध से छोड़े जा रहे पानी की सतत निगरानी की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बांध क्षेत्र में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।
प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन सतर्क
जोहिला बांध से छोड़े गए पानी का असर निचले इलाकों में दिखाई देने लगा है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और निचले क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने की अपील की है। ग्राम सचिव, पटवारी और पंचायत प्रतिनिधियों को संभावित आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने और आवश्यकता पड़ने पर राहत कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
वर्षा के आंकड़े और मौसम पूर्वानुमान
जिला कार्यालय से जारी वर्षा रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून से 5 जुलाई 2025 तक जिले में 334.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। बिरसिंहपुर पाली में अब तक 295.2 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में यह आंकड़ा 102.5 मिमी ही था। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम
बांध क्षेत्र की सुरक्षा के मद्देनज़र बैरिकेड्स लगाए गए हैं और पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे जलभराव या जलप्रवाह वाले क्षेत्रों से दूर रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
निगरानी में अन्य जलाशय भी
प्रशासन ने जिले के अन्य जलाशयों और नदी-नालों की स्थिति पर भी नजर बनाए रखी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।