Umaria News: जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने सी एस आर चलाया राहत अभियान, बाटे ठंड के कपड़े
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News: उमरिया जिले में ठंड ने अपना सारा प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। जहां ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समाज सेवायों ने एक सराहनीय पहल दिखाई है। जहां ठंड से बचने के लिए लोगों को राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं साथ ही उन्हें कपड़े भी बाटे जा रहे है।
Umaria News: जहां जे.एस.डब्ल्यू सीमेंट के सी एस आर पहल के अंतर्गत राहत अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत उमरिया जिले के पाली तहसील में बढ़ती ठंड एवं शीत लहर से बचाव हेतु 300 कंबल वितरित किए गए है।
Umaria News: जहा इस राहत अभियान का शुभारंभ पाली तहसील के एसडीएम महोदय श्री टी आर नाग एवं श्री सी पी तिवारी जी ( प्रमुख कॉल माइन – मार्वटोला – VI, जेएसडब्ल्यू सीमेंट ) द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया !
कंबल वितरण की पहल में थाना प्रमुख श्री मदन लाल मरावी जी , श्री ज़ियाउद्दीन ख़ान जी ( बीएमओ- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ) , संतोष राजपूत ( सीएसआर प्रमुख ) द्वारा कंबल वितरण किए गए |
Umaria News:कंबल वितरण कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के आह्वान एवं सुझाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन , स्लम बस्ती , रेन बसेरा , सराय , बस स्टैंड इत्यादि जगह पे कबाल वितरण किए गए वही सभी अधिकारियों जेएसडब्ल्यू की पहल को खुब सराहा है।