Junk Shop : सलीम और फिरोज को आखिर किसका मिल रहा है संरक्षण
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Junk Shop : उमरिया जिला और अपराध दोनों का गहरा नाता है जहां अपराध खुले आम प्रशासन के नाक के नीचे नियमों की धज्जियां कबाड़ कारोबारी उड़ा रहे हैं। लेकिन फिर भी प्रशासन इस बात पर अनजान बन बैठा हुआ है वह कार्यवाही करने की वजह वह भी उसमें संलिप्त होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सलीम पाली थाना के पीछे तो फिरोज वार्ड नंबर 5 एन एच 43 के किनारे कबाड़ का कारोबार लगातार चलाते आ रहे है लेकिन अगर बात करे अधिकारी और कर्मचारी तो इस रास्ते से होकर गुजरते हैं लेकिन उन्हें यह सब देखना गवारा नहीं लगता है कि इन कबाड़ियों के यहां क्या सही क्या गलत हो रहा है।
जोरो सोरों से चल रहा है कबाड़ का कारोबार
Junk Shop : सूत्र बताते हैं कि यह कबाड़ का कारोबार सिर्फ साधारण नहीं है बल्कि यह कबाड़ काफी लोगों के घरों को भी उजाड़ चुका है। बताया जाता है कि है चोर छोटी-मोटी चोरी करके इन कबाड़ियों को बेच देते हैं। इन कबाड़ियों के ऊपर प्रशासन की टीम को छानबीन करना चाहिए और कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर कुछ भी नहीं कर पा रही है।
खाकी पर खड़े हो रहे हैं सवाल
Junk Shop : सबसे बड़ी बात यह है कि पाली नगर पालिका क्षेत्र में ही स्थित है लेकिन जहां खाकी का गहरा नाता बताया जा रहा है। जिसके कारण इन कबाड़ियों के ऊपर कार्रवाई करने से पुलिस प्रशासन बचते हुए नजर आता हैं। कबाड़ के कारोबार को करने के लिए कई नियमों से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन पाली में सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा रहा हैं। सूत्र बताते हैं कि बंद कॉलरी से चोरी के माल की भी खरीदी करते है।
Junk Shop : वहीं अब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर सलीम और फिरोज को आखिर किस अधिकारी या नेता का संरक्षण मिल रहा है जो कबाड़ का काम बड़े ही जोरों शोरों से करते जा रहे हैं।