---Advertisement---

Kejriwal chat:इन्हे कहते है केजरीवाल चाट वाला,जाने क्यों

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Kejriwal chat : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक मोती महल के पास एक खूबसूरत ताल है जिसे सभी बैजाताल के नाम से जानते हैं। अगर आप यहां से गुजर भी रहे है तो एक शख्स को देखकर आपके कदम या गाड़ी के पहिए स्वतः ही थम जायेगें। जिसका कारण है।

Kejriwal chat : उस शख्स का चेहरा, जिसे देखते ही आपके मुंह से अनायास ही निकल जायेगा “केजरीवाल” दोनो के बीच समानता इतनी है कि दोनों के चेहरे मोहरे काफी हद तक मिलते हैं। तो आइए जानते है ग्वालियर के गौरव गुप्ता के बारे में जिन्हें लोग “केजरीवाल” के नाम से पहचानते हैं।

दोस्तों ने की शुरुआत

बीते कई दशकों से अपनी छोटी सी बाइक पर स्वादिष्ट और जायकेदार चाट की दुकान लगाने वाले गौरव गुप्ता बहुत ही दिलचस्प व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं। गौरव गुप्ता ने बताया कि कुछ साल पहले उनके दोस्तों ने उन्हें केजरीवाल के नाम की संज्ञा देना शुरू किया तो धीरे धीरे सभी प्यारे दुकान पर आने वाले सभी लोग उन्हे केजरीवाल के नाम से बुलाने लगे।

फिर दौर आया सोशल मीडिया का जिस पर आप जैसे ही मीडिया मित्रों और ब्लॉगर्स ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने बताया की आज दूर दूर से लोग उन्हे देखने और उनसे मिलने के लिए आते हैं उनके साथ सेल्फी लेते हैं। तो ये सब लोगों का प्यार है।

Kejriwal chat : ज़ब गौरव गुप्ता (ग्वालियर के केजरीवाल )से ये पूछा की उन्होंने जो इस्तीफा दिया बहुत सही दिया जनता के रुके हुए कार्य दूसरा मुख्यमंत्री बनने के बाद वह कार्य पूरे हो सकेंगे केजरीवाल आम जनता से जुड़ सकेंगे उनकी हिस्से का काफी प्यार मुझको यहां मिलता है दिल्ली और अन्य शहर में भी लोग मुझको बहुत प्यार करते हैं।

उनसे मिलने का संयोग अभी तक नहीं बन पाया है मैं अपने बड़े भाई के रूप में ही उनको मानूंगा जब भी मुलाकात होगी छोटे भाई के रूप में स्वीकार करें यह पूछे जाने पर क्या एक दिन के मुख्यमंत्री बनना स्वीकार करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बना नहीं चाहूंगा मैं सिर्फ चाट का ही स्टॉल लगाना चाहूंगा। वह बहुत कांटो की शेज है। उसको बड़े भाई संभाल सकते हैं मेरे बस का काम नहीं।

ग्वालियर के केजरीवाल चाट वाले जायकेदार व्यंजनों की है लंबी लिस्ट

ग्वालियर के केजरीवाल केवल अपने चेहरे के लिए ही नहीं बल्कि अपने स्वादिष्ट और जय केदार व्यंजनों के लिए भी खासी पहचान रखते हैं उनकी छोटी सी बाइक पर लगी दुकान पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में लोग इनके व्यंजनों का लुफ्त लिखने के लिए आते हैं।

Kejriwal chat : इनकी स्पेशल कटोरी चार्ट ग्वालियर ही नहीं बल्कि ग्वालियर के आसपास के जिलों में भी खांसी फेमस है। यहा आने वाले लोगों का कहना है कि स्वाद इनके व्यंजनों में है उतना ही स्वाद इनकी लच्छेदार बातों में भी है यही वजह है कि सालों से भी लोग इनके रेगुलर चाट खाने के लिए आते हैं।

गौरव गुप्ता ने बताया उनके यहां कटोरी चाट दही बड़ा रसगुल्ला भेलपुरी और समोसा चाट लोगों को अति प्रिय है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 12:00 बजे अपनी मोपेड पर दुकान खोलने वाले गौरव गुप्ता और केजरीवाल शाम 5:00 बजे तक अपने घर चले जाते हैं और उसके बाद भी लोग इन्हें पूछने के लिए फोन करते रहते हैं

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment