---Advertisement---

5 महीने की जंगल से गुमी,तेंदूपत्ता तोड़ने माँ ले गई थी साथ

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

lost girl from the forest: 5 माह की बच्ची छुहिया घाटी से हुई गुम, दिन भर चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

lost girl from the forest: सीधी और रीवा जिले की सीमा पर छुहिया घाटी स्थित है जहा एक मां अपने बच्ची के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई हुई थी। जहां छिउला के पेड़ के नीचे छांव में महिला ने बच्ची को लिटा दिया। उसके बाद वह तेंदूपत्ता तोड़ने का कार्य लगातार 2 घंटे तक करती रही। लेकिन जब वापस आकर देखा तो बच्ची उस जगह पर नहीं मिली।

 

lost girl from the forest : दरअसल यह पूरा मामला 19 में का बताया गया है जहां पर 3:30 पर महिला खनिजों बेगम अपनी पांच माह की बच्ची नसरीन के साथ पहाड़ पर पत्ती तोड़ने के लिए गई हुई थी। लेकिन वहां से बच्ची गुम गई। बच्ची को ढूंढने के लिए परिवार जनों ने पूरा दिन खोजा लेकिन वह नहीं मिली।

 

इसके अगले दिन 20 मई को चौकी पिपराव मे परिजनों ने आवेदन दिया। जहा वन विभाग रीवा वा सीधी की पुलिस के साथ रामपुर नैकिन थाना की पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। जहा आज बुधवार के दिन तीसरे दिन भी प्रशासन की टीम सर्चिंग कर रही है पर अभी तक बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़े :-Akshay bam:कांग्रेस के नेता ने अक्षय बम की खबर बताने वाले को देगी 5100 रुपए

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

वही इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है की जानकारी लगते ही हम पूरी टीम के साथ सर्च कर रहे है। चूकी पहाड़ मे रीवा वा सीधी की सीमा लगती है और लम्बाई वा चौडाई पहाड की ज्यादा होने की वजह से अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment