Umaria News: अपनी भव्यता के साथ निकाला मां बिरासिनी ऐतिहासिक जवारा जुलूस
उमरिया तपस गुप्ता
Umaria News: मां बिरासिनी मंदिर का प्रतिष्ठित चल जवारा जुलूस इस वर्ष भी अपनी भव्यता और आस्था के रंग में सराबोर नजर आया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने मंदिर प्रांगण में मां काली की विधिवत पूजा-अर्चना की, जिसके बाद सायं चार बजे जुलूस मंदिर के उत्तरी द्वार से निकला। यह विशाल शोभायात्रा प्रकाश चौराहा, साईं मंदिर होते हुए सगरा तालाब पहुंची, जहां जवारों का विधिपूर्वक विसर्जन किया गया।
हरियाली से सजी आस्था की अविस्मरणीय झलक
Umaria News: जवारों के हजारों कलशों से सजा जुलूस जब मुख्य मार्ग से गुजरा, तो दृश्य अद्भुत था—मानो सड़क पर हरी चादर बिछ गई हो। इस पावन अवसर पर मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, पूर्व नपाध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं का सैलाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Umaria News: जुलूस को देखने और इसमें शामिल होने के लिए जिले के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मकानों की छतों से लेकर सड़कों तक जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासन ने सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अनूठे स्वरूप का जीवंत प्रदर्शन
Umaria News: जुलूस में सबसे आगे मां कालिका की वेशभूषा में नृत्य करते भक्त, हाथ में जलते खप्पर लिए पंडा और कील की खड़ाऊ पहनकर नाचते श्रद्धालु मां बिरासिनी के प्रति अपनी अपार भक्ति प्रकट कर रहे थे। मान्यता है कि मां की कृपा से इन भक्तों को न तपन महसूस होती है, न पीड़ा।
मां बिरासिनी सेवा समिति की भव्य झांकियां
Umaria News: नवरात्रि के इस विशेष आयोजन में “मां बिरासिनी सेवा समिति” द्वारा प्रस्तुत भव्य झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनीं। इन झांकियों ने न केवल धार्मिक आस्था को बल दिया, बल्कि भक्तों को आध्यात्मिक भावनाओं से भी भर दिया।
मां बिरासिनी का यह ऐतिहासिक जुलूस हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तों के हृदय में अपनी अमिट छाप छोड़ गया।