missing auto driver: घर से ऑटो लेकर निकले ऑटो ड्राइवर की 3 दिन बाद मिली है लाश मचा हड़कंप
missing auto driver: ग्वालियर क्षेत्र के अंतर्गत लगातार क्राइम और हादसे बढ़ रहे हैं जहां पर एक और क्राइम ने दिल दहला दिया है। जहां पर एक व्यक्ति की लाश सड़क के किनारे मिलने से अफरा तफरी का माहौल साफ तौर पर देखा गया। जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ उपस्थित हो गई जहां पुलिस भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को अपने कब्जे मे लिया
लापता ऑटो चालक की तीन दिन पुरानी लाश हाईवे किनारे मिली
missing auto driver: मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक मोंटू सविता 3 दिन से लापता था 27 को वह घर से निकला था जहां 29 तारीख को उसकी लाश सड़क के किनारे मिली। क्या मौके पर पुलिस ने पहुंच कर उसके परिवार जनों को बुलाया और फिर उसकी पहचान हुई। मृतक ऑटो चालक गिरवाई थाना क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाला है तथा मृतक ऑटो चालक मोंटू सविता है।
परिवार के अन्य सदस्यों ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक ऑटो चालक 27 में को अपने घर से ऑटो लेकर निकला था। जब वह है उसे दिन नहीं आया तो अगले दिन हमने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब नहीं मिला तो हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद बीते 29 मई को उसका ऑटो हाईवे पर दूसरी जगह मिला था। वही अब पुलिस मामले की जांच में जुटी परिजनों ने हत्या की जताई आशंका।
इसे भी पढ़े :-संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में एक साथ 3 यूनिट हुई आज बंद
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb