---Advertisement---

Accident News: इंजीनियर बनाने का था मां का सपना, बस हादसे में चली गई उसकी जान 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Accident: इंजीनियर बनाने का था मां का सपना, बस हादसे में चली गई उसकी जान 

उमरिया तपस गुप्ता

Accident News:  उमरिया जिले के पाली के रहने वाला वह बच्चा अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए पढ़ने के लिए भोपाल गया हुआ था। वह मन लगाकर अपनी पढ़ाई कर रहा था जहां पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज से उसने बीटेक की पढ़ाई शुरू की थी। जहां वह IISER कॉलेज में विजिट करके लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक में बस को पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर में उसकी मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

Accident News:  उमरिया जिले के पाली के  बिझाला का रहने वाला यह है बच्चा अपने मां-बाप का नाम रोशन करने के लिए गया हुआ था। इसके पिता की मौत पहले ही 5 साल पहले हो गई थी। मां गांव में ही छोटे से किराने की दुकान को चलती है और किसी तरह से जीवन यापन करती है। मां का सपना था कि हमारा बेटा बड़ा होकर इंजीनियर बने और हम सब का नाम रोशन करें और एक अच्छी जिंदगी है। इसके अलावा भाई का नाम प्रिंस साहू है जिसकी उम्र 17 साल है वह अपने घर में अब अकेला रह गया है।

 

Accident News :  बहरहाल अब माँ का सहारा कोई नहीं बन पा रहा है। पति की मौत पहले ही हो चुकी थी और अब उसके बेटे की मौत हो जाने के बाद से पूरा घर बिखर गया है बहरहाल उसका अंतिम संस्कार कल रविवार के दिन किया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment