---Advertisement---

Mp news:शरीर पर आवेदन चिपकाकर जनसुनवाई में पहुंच उपसरपंच

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : जनसुनवाई मे शिकायती आवेदन चिपका कर पहुंचा उपसरपंच 

पंचायत के भ्रष्टाचार की शिकायती आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने से है नाराज

Mp news : बालाघाट में सिस्टम से निराश उपसरपंच अपने शिकायती आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने से इतना नाराज हो गया कि आज आयोजित जनसुनवाई में उपसरपंच जितेंद्र दमाहे अपने शरीर पर शिकायती आवेदन चिपका कर पहुंच गया। जो यहां चर्चा का केंद्र रहा।

शिकायतकर्ता उप सरपंच जितेंद्र दमाहे ग्राम पंचायत किन्ही जनपद खैरलांजी क्षेत्र के रहने वाला है। जिसने किन्ही पंचायत के सरपंच सचिव और उपयंत्री के भ्रष्टाचार की शिकायत की लेकिन उसके आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने से है वह नाराज है।

Mp news : जिसका कहना था कि वह इसके पूर्व 5 बार शिकायत कर चुका है और उसकी शिकायतों का निराकरण नहीं करने के चलते ही वह इस तरह से तमाम शिकायती आवेदन को अपने शरीर पर आगे और पीछे चिपका कर इस उम्मीद के साथ पहुंचा है कि आज उसकी जनसुनवाई में की जाने वाली शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई होगी।

ग्राम पंचायत किन्ही के सरपंच सचिव और उपन्यत्री पर पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्य में व्यापक अनियमितता और गबन करने का आरोप लगाते हुए उपसरपंच जितेंद्र दमाहे सहित ग्रामीणों ने शिकायत की है। उप सरपंच का आरोप है कि उसके द्वारा ही 5 बार बालाघाट मुख्यालय व जनपद पंचायत खैरलांजी में शिकायत कर चुका है।

लेकिन इसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। सरपंच सचिव उपयंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पंचायत में अनियमितता का क्रम जारी है जिसके चलते वह आज शिकायत करने फिर से पहुंचा है। उपसरपंच की मांग की थी गबन मामले में जांच कर दोषी सरपंच सचिव व उपयंत्री के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

हालांकि शिकायतकर्ता उप सरपंच को शरीर के दोनों और शिकायती आवेदन को चिपका कर आने के चलते उसे जनसुनवाई कक्ष में भीतर जाने नहीं दिया गया और सुरक्षा बल ने उसे उसकी पोशाक बदलवाकर शिकायत करने के लिए आवेदन करवाने की कारवाई करवाई । इसके पश्चात शिकायतकर्ता ने अपर कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायती आवेदन फिर से सौपा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment