---Advertisement---

Mp news:चोर ने की चोरी और पडोसी को मार दी गोली

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना ,पड़ोसी जागकर बाहर आया तो चोरों ने दी गोली मारकर ने धमकी। 

चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद।

Mp news : मंदसौर जिले के श्रीजी नगर गाडोलिया बस्ती में चोरों ने किया हाथ साफ नगदी जेवरात  समेत लाखों रुपए की चोरी क़ी.. प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिलाल मालवीय श्रीजी नगर गाडोलिया बस्ती के वहाँ किराये से रहते हैं, यह मंदसौर के निकट किसी गांव के रहने वाले हैं, शनिवार और रविवार क़ी छुट्टी थी इसलिए परिवार सहित गांव चले गए थे।

मकान मालिक घर के ऊपर रहते हैं लेकिन वे भी वहां नहीं थे साथ आसपास में रहने वाले भी बाहर गए थे बस घर से 2-3 मकान छोड रहने वाले घर थे, देर रात 1 बजे के आसपास कुछ चोरो घर पर धावा बोला, चोरो के पास सब्बल और अन्य उपकरण भी थे, उन्हें घर के ताले तोड़े और घर में प्रवेश कर गए, चोरो सोने व चांदी क़ी ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ किया.

चोर फिर अंदर किसी कमरे का ताला तोड़ रहे थे तभी 2 मकान छोड़कर रह रहे पड़ोसी आये तो चोरो क़ो लग गया क़ी कोई आगया हैं, फिर चोरो ने उसे धमकाया क़ी सीधा चला जा नहीं तो गोली मार देंगे जिसके  बाद पडोसी से हंगामा करके आसपास के और लोगों क़ो जगा दिया जिसके बाद माहौल बिगड़ता देख चोर वहाँ से निकल गए।

पूरी घटना cctv में कैद हैं, स्थानीय रहवासी ने शांतिलाल मालवीय क़ो सुचना दी, डायल100 क़ो भी बुलवाया उन्होंने तफथिस क़ी, सुबह शांतिलाल मालवीय भी आगये उन्होंने कोतवाली थाने पर आवेदन दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment