नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ लीकेज का प्रबंध
ठंडी के मौसम में भी दिखने लगी है बरसात

नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ लीकेज का प्रबंध।
तपस गुप्ता उमरिया
उमरिया जिले में नगर पालिका पाली मे ठंडी के मौसम में भी बरसात नजर आ रही है जहां पूरे सड़क पर पानी भरता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं सरकार कहती है कि जल ही जीवन है यानी जल को बचाना चाहिए वहीं सरकार ही अपने दिए गए गए स्लोगन या अपने किए गए वादों को पूरा नहीं करती है। खासकर नगर पालिका इसका ध्यान बिल्कुल भी नहीं दे रहा है।
दरअसल पूरा मामला नगर पालिका पाली के वार्ड नंबर 8 स्थित गणेश मंदिर के सामने बिरासनी मंदिर रोड का है। जहां रास्ते में पानी बहता हुआ नजर आ रहा है यही पाइप लाइन लीकेज है। जिसकी शिकायत वार्डवासी कई बार कर चुके हैं. लेकिन उनकी शिकायत का कोई भी परिणाम नहीं निकल रहा है।
नगर पालिका प्रबंधन आंख बंद करके मौन रूप से देखे जा रही है। वहीं हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है जिसका खामियाजा आगे जाकर हमारे भविष्य में इसको भुगतना पड़ेगा। जलस्तर नीचे होता हुआ नजर आ रहा है लेकिन ऐसे में नगर पालिका प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेग रही है।
ऐसे में देखने वाली बात है कि अब आगे प्रशासन के द्वारा इस पर क्या कार्यवाही की जाती है। क्या नगर पालिका प्रशासन इस बातों को सुन पाएगा या नहीं या ऐसे ही हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद होता रहेगा।