---Advertisement---

Mp news:ये M.P. है साहब यहा पिता की जगह बच्चों को पढ़ाता है बेटा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : एमपी का एक ऐसा स्कूल जहा उसका बेटा है पढ़ाता, अब होंगी कार्यवाई

Mp news : अनूपपुर जिला पंचायत CEO तन्मय वशिष्ठ शर्मा इस समाय विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर रहें हैं ताकि बच्चों को मिलने वाली शिक्षा को परखा जा सके कि देश के भविष्य को अच्छे से तैयार किया जा सके लेकिन जब साहब एक स्कूल में पहुंचे तो पाया कि माध्यमिक विद्यालय चोलना में शिक्षक पिता की जगह उनका पुत्र बच्चो को पढ़ा रहा था. जिसे देख साहब काफी नाराज हुए जिस पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिया हैं. निरिक्षण के दौरान शिक्षक संदर्शिका और छात्र अभ्यास पुस्तिका के उपयोग और छात्रों के समग्र सीखने के स्तर का मूल्यांकन भी किया.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय संजय नगर, सडड़ी, देवगांव, पड़रिया के विद्यालय छात्रों से बातचीत की और उनसे प्रश्न पूछे कई स्थानों पर फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी मिशन का क्रियान्वयन बेहतर पाया गया. जबकि कई स्थान पर लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

Mp news : तन्मय वशिष्ठ शर्मा के विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण के दौरान माध्यमिक विद्यालय चोलना का निरीक्षण पर पाया गया कि माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर और दो अतिथि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित हैं। विद्यालय का संचालन माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर के पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह करते पाए गए. मौके पर बच्चों और प्राथमिक खंड की महिला शिक्षिका ने बताया गया कि चमन लाल पिछले एक माह से बीमार हैं। उनके स्थान पर उनके पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह सेवा दे रहे हैं।

जिसने भी देखा वह हैरान रह गया है, जिसके खिलाफ कई बार आवेदन आ चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी पर इस बार कार्यवाही जरूर होने को है इसलिए लगातार इस बात को आगे ले जाया जा रहा है।

वहीं लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि इस प्रकार की घटना केवल एक दिन नहीं हुई है बनाना उनके पिता घर में ही रहते हैं और आधार कार्य करते हैं लेकिन उनका बेटा पूरा स्कूल संभालता है यहां तक की बच्चों को भी वह पड़ता है। नियम यह है कि जिस व्यक्ति के द्वारा नौकरी की जाती है उसी के द्वारा नौकरी को पूरा किया जाता है उसके बेटे बहु या अन्य लोग उसके स्थान पर नौकरी नहीं कर सकते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment