Mp Samvida Employee : मध्य प्रदेश सरकार ने विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से मीटर रीडर को किया बर्खास्त पकड़ी गई उनकी चोरी
Mp Samvida Employee : मध्य प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से मीटर रीडर की लापरवाही को पकड़ा गया है जिसके तहत मीटर रीडर को तत्काल नौकरियों से बर्खास्त कर दिया गया है आपको बता दे कि मीटर रीडर जो की ड्यूटी के टाइम पर ड्यूटी पर नहीं रहा करते थे उन्हें मी रीडरों में 76 मीटर रीडर को तत्काल नौकरी से हटा दिया गया है और इसी के साथ-साथ 200 मीटर रीडर को कार्य में लापरवाही करते हुए पकड़े जाने पर उनकी वेतन काट ली गई है
Mp Samvida Employee : मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी ने यह साफ-साफ बताया है कि उपभोक्ता के घर में जाकर मीटर रीडर मीटर की रीडिंग में लापरवाही करते थे और मीटर की फोटो सही ढंग से नहीं खींचा करते थे जिसकी वजह से मीटर की रीडिंग का पता नहीं चला करता था और इसी वजह से मीटर रीडर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और जो भी आगे मीटर रीडिंग में घपला करते हुए पकड़े जा रहे हैं उन्हें सीधा नौकरी से बाहर निकाला जा रहा है आपको बता दे की सिहोरा एवं दतिया भिंड राजगढ़ जबलपुर इंदौर शिवानी जैसे बड़े-बड़े शहरों में यह देखने को मिल रहा है जहां मीटर रीडर सही ढंग से मीटर की रीडिंग नहीं कर रहे है।
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
मध्य प्रदेश के विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक क्षितिज सिंगला ने मैदानी अधिकारियों को यह सख्त निर्देश देते हुए कर्मचारियों को भी यह आदेश कर दिया है कि उपभोक्ता के यहां जाकर एक्चुअल मीटर रीडिंग को करके लेकर आए जिससे यह पता चल सके कि अब तक कितनी गलतियां की गई है जिसके तहत अब वरिष्ठ अधिकारी घर-घर जाकर मीटर की रीडिंग ले रहे हैं और उसके तहत अपना कार्य कर रहे हैं और जो भी गलत पाया जा रहा है उसे मीटर रीडर के ऊपर कानूनी शक्ति कार्यवाही भी की जा रही है