---Advertisement---

NH 43 Road:  नेशनल हाईवे की सड़क हुई खस्ताहाल,धूल से हो रहा पाली में स्वागत

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

NH 43 Road:  नेशनल हाईवे की सड़क हुई खस्ताहाल,धूल से हो रहा पाली में स्वागत

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

NH 43 Road: मध्य प्रदेश की सरकार यह वादा करती है कि हमने गांव को सड़कों के जाल से जोड़ दिया है। ऐसा कोई गांव ऐसा कोई शहर नहीं है जहां हमने सड़क ना बिछाई हो। लेकिन शहर के हालात बद से बत्तर हो रहे हैं। नेशनल हाईवे के रूप में जानने वाली सड़क एन एच 43 की हालत इन दिनों खस्ता हाल है। शहर में एंट्री करने के बाद ही आपको सड़क की इस हालात का पता चल जाएगा।

NH 43 Road: दरअसल आप उमरिया जिले के जब भी पाली क्षेत्र में कदम रखेंगे तो आपका स्वागत केवल और केवल धूल से होने वाला है। सड़क कितनी जर्जर हो चुकी है कि उसका निर्माण कार्य होना बेहद आवश्यक है। हालांकि सड़क भी बनाई जा रही है लेकिन उसका कार्य इतना धीमा है कि वह एक साल में भी पूरी हो जाए तो भी बड़ी बात कहलाएगी। लोग और आम जनता धूल की वजह से परेशान है लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही अधिकारी और कर्मचारी नहीं कर रहे हैं।

 

NH 43 Road:  हैरानी की बात तो यह है कि पाली एक औद्योगिक नगरी है और पाली में माता बिरासनी का स्थान भी है जहां दूर-दूर से लोग यहां माता का दर्शन करने आते हैं और क्षेत्र के कई उद्योग धंधे पाली में स्थित है। लेकिन उसके बाद भी अधिकारी और कर्मचारियों की नजर इस गड्ढे पर नहीं पड़ी है वह किसी भी बड़े हादसे का इंतजार करने के लिए मजबूर है। शायद ही ऐसा कोई महीना हो जिस महीने में बड़े अधिकारी एसपी,कलेक्टर,कमिश्नर या अन्य क्षेत्रीय अधिकारी यहां ना आते हो। लेकिन इस बात पर किसी का ध्यान नहीं जाता है।

NH 43 Road:  अब देखने वाली बात यह है कि आखिर प्रशासन इस बात पर संज्ञान लेता है या आम जनता धूल खाने के लिए इसी प्रकार से मजबूर होती रहेगी.

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment