नौरोजाबाद में गोलियों की गूंज से सनसनी, युवक घायल, हमलावर फरार
दिनदहाड़े हुए हमले से नगर में दहशत, पुलिस ने जांच तेज की
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
बुधवार की शाम नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के 5 नंबर पानी टंकी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में गुड्डन तिवारी पिता प्रदीप तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना शाम करीब 6 बजे की है जब गुड्डन तिवारी किसी काम से क्षेत्र में मौजूद था। इसी दौरान दो से तीन हमलावर अचानक पहुंचे और चार से पांच राउंड गोली चलाई। गुड्डन को जांघ और हाथ में गोली लगी। राहत की बात यह रही कि गोली शरीर के किसी संवेदनशील हिस्से में नहीं लगी, जिससे जान का बड़ा खतरा टल गया।
फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शहडोल रेफर कर दिया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है।
घटना को लेकर घायल गुड्डन तिवारी ने बताया कि हमलावर अचानक सामने आए और बिना किसी बहस या झगड़े के सीधे फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। यह घटना नगर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई, जिससे आमजन में डर और आक्रोश फैल गया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में इस हमले को पुरानी रंजिश से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।
नगर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में असंतोष है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।