---Advertisement---

Sidhi news: अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद भी कार्यवाही नहीं

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डिहुली तालाब में सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

सिहावल से-:  मनीष द्विवेदी की रिपोर्ट

Sidhi news:पर यहां करीब 45 लोगों द्वारा कब्जा करने वाले समस्त लोगों का कहना है कि हम तालाब का भीठा खाली कर देंगे, मगर यह तालाव 8 एकड़ में शासकीय जमीन थी। मगर यह अवैध आक्रमण कर्ताओं ने सिमटा कर 4 एकड़ में कर दिए है।

Sidhi news: इसकी जांच हमने सिहावल तहसील में सीमांकन का आदेश लगाया है, पर आज दिनांक तककिसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दिया गया ना कोई नाप हुआ सरकार के द्वारा दिए गए रजिस्ट्रेशन 5 डिसिमल हमें भी प्रदान किया जाए क्योंकि हमारे पास जमीन नहीं है। हम जाएं तो जाए कहां सरकार गरीबों के लिए जमीन देने की बात करती है मगर हमने सरकार की जमीन पर ही आतिक्रमण किया है पर हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। कागज में रजिस्ट्रेशन हो चुका है। सरकार कब देगी यह आने वाला समय ही बताएगा, हमें बेघर ना किया जाए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment