---Advertisement---

एक तरफ कबड्डी से हुई लड़ाई तो दूसरी तरफ चलने लगी कुर्सियां

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

ग्वालियर में कबड्‌डी के मैच के दौरान जमकर चली कुर्सियां

महापौर खेल महोत्सव में ग्वालियर टीम और दर्शकों ने इंदौर के खिलाड़ियों से मारपीट

 

ग्वालियर । ग्वालियर में कबड्‌डी के मैच के दौरान कुर्सियां चल गईं।ग्वालियर टीम और दर्शकों ने इंदौर के खिलाड़ियों से मारपीट की। इंदौर के एक खिलाड़ी ने रेफरी को चांटा मार दिया था, इसके बाद ही झगड़ा शुरू हुआ।शहर के फूल बाग मैदान में 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-20 चैम्पियनशिप महापौर खेल महोत्सव का शुभरंभ गुरुवार को ही हुआ। रात में ग्वालियर और इंदौर के बीच कबड्‌डी का नॉकआउट मुकाबला हुआ।आखिरी 1 मिनट का खेल बाकी था।दोनों टीमों का स्कोर 25-25 पॉइंट पर पहुंच गया।

मुकाबला रोमांचक होने पर आसपास खड़े दोनों टीमों के सपोर्टर दर्शक अपनी टीम की जीत के लिए नारे लगाने लगे।इस बीच असिस्टेंट रेफरी संस्कार सिंह ने इंदौर के एक खिलाड़ी को नियमों के तहत आउट कर ग्राउंड के बाहर जाने का इशारा किया।इतने में इंदौर टीम के 11 नंबर टी-शर्ट पहने खिलाड़ी ने असिस्टेंट रेफरी को धक्का मार कर गाल पर चांटा मार दिया।

 

असिस्टेंट रेफरी के साथ हुई अभद्रता पर दर्शकों ने इंदौर के खिलाड़ियों की तरफ दौड़ लगाकर कुर्सियों के साथ लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।घटना के वीडियो सामने आए हैं।इसमें ग्वालियर टीम के खिलाड़ी भी कुर्सी लेकर इंदौर टीम के खिलाड़ियों मारते नजर आ रहे हैं।आयोजकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

इसके पहले ही सभी इधर-उधर हो लिए।इंदौर टीम के खिलाड़ी भी ग्राउंड से जान बचाकर भागे।मैच रेफरी संस्कार सिंह का कहना है कि उनके साथ इंदौर के खिलाड़ी ने मारपीट की।इसके बाद दर्शकों ने अपना आपा खो दिया।वहीं इंदौर टीम के कोच मोहित का आरोप है कि ग्वालियर की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी हार को करीब देखते हुए उनके खिलाड़ियों के साथ मारपीट की है।ऐसे में आगे से मैच पुलिस सुरक्षा के बीच हों।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment