Road News: एन एच 43 सड़क के गड्ढे न भरवा पाए पाली के नेता, क्या ऐसी होगी राजनीति
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Road News: कहते हैं कि राजनेता अपने क्षेत्र को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। जहां अपने क्षेत्र के विकास के लिए वह दूसरों से भी लड़ जाते हैं और अपने कार्य को जरूर पूरा करवाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के उमरिया जिला के राजनेता भी कोई कदम नहीं उठा रहे। लोगों का यहां तक मानना है कि उनकी राजनीति में कोई दम नहीं है।
Road News: राजनेता में दम न होने की वजह से वह अपना तो छोड़िए सार्वजनिक कार्य भी नहीं करा पाते हैं। बात करें सड़क कि तो जिस एन एच 43 सड़क से दिन भर गुजरते हैं वह अपने दुर्दशा पर आसू बहा रही हैं।
Road News: सड़क तो बनी हुई है लेकिन उस सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि वहां चलते भी नहीं बन रहा है कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं। इसकी जानकारी क्षेत्र के नेता सहित अधिकारियों को है लेकिन फिर भी अभी तक इसकी मरम्मत का कार्य भी कराना लाज़मी नहीं समझते।
कुआं नमा गड्ढों में तब्दील हुई सड़क
Road News: उमरिया जिले के पाली क्षेत्र में सड़क में गड्ढे नहीं है बल्कि वह पूरी तरह से कुएं और खाई में तब्दील हो गए हैं। गड्ढे की संख्या भी ज्यादा हो गई है और गड्ढे की लंबाई और चौड़ाई भी ज्यादा है। जिसकी वजह से पूरे सड़क पर इस प्रकार से यह नजर आते हैं मानो कि कई कुए सड़क के बीचों बीच खोद दिए गए हैं।
आए दिन होते हैं हादसे
Road News: इतना ही नहीं यह हादसे का कारण बन जाते हैं और यहां पर एक नहीं दो नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे हादसे हो चुके हैं। प्रशासन के हर कर्मचारी को इस बात की भनक है यहां तक की अधिकारी कर्मचारी भी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं लेकिन इस रास्ते को बनवाना तक उन्होंने जरूरी नहीं समझा। बात कर राजनीति की तो क्षेत्र में नेताओं की कमी नहीं है फिर भी अभी तक इस कार्य को भी नहीं करवा पा रहे हैं। हो सकता है कि इस गड्ढे को भरने में इंटरेस्ट न लेते हो। लेकिन यह गड्ढे ही राजनीति का मुद्दा बनते जा रहा है।