---Advertisement---

Umaria News: पाली थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, बकरीद और उर्स को लेकर की गई विशेष चर्चा

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: पाली थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, बकरीद और उर्स को लेकर की गई विशेष चर्चा

उमरिया तपस गुप्ता 

Umaria News: उमरिया जिले के पाली थाना परिषद में आगामी पर्व बकरीद एवं उर्स को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पाली थाना परिसर में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Umaria News: बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी शिवचरण मोहित ने की, वहीं पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, एसडीएम अंबिकेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Umaria News: व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल, पार्षद संजीव खंडेलवाल, रवि मिश्रा, सुदामा विश्वकर्मा, कालिका सिंह, शहीद नगर के गणमान्य नागरिक, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी बैठक में शामिल हुए।

Umaria News: बैठक में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने, साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम, पार्किंग एवं आपसी समन्वय बनाए रखने जैसे विषयों पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

Umaria News: शांति समिति की इस बैठक के माध्यम से प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा, और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment