Sidhi news:आरईएस विभाग के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा महत्वपूर्ण विभागीय दस्तावेजों को जलाए जाने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि एक संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर की इतनी हिमाकत नहीं हो सकती है।
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news:कि वह विभाग के दस्तावेजों को अपनी मर्जी से जला दे निश्चित तौर पर बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की सह पर भ्रष्टाचार को छुपाने की सुनियोजित साजिश के तहत उसके द्वारा यह किया गया है।
Sidhi news:यह गैर कानूनी कार्य उसके द्वारा किसकी सह पर किया गया है। यह भी जांच का विषय है जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी और अधिकारी कर्मचारी एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से जनता की गाड़ी कमाई के पैसे का दुरुपयोग कर व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है। चुरहट विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया द्वारा विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने के बाद जांच के टीम गठित की गई थी, जिलाकांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने भी विभाग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्टर से जांच करने की मांग की थी जांच को प्रभावित करने का पूर्व में भी प्रयास किया गया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली और प्रभारी कार्यपालन यंत्री सहित कई कर्मचारियों को निलंबित किया गया जो साबित करता है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कराए गए जनता और शासन के पैसे का दुरुपयोग कर भारी भ्रष्टाचार कियागया है।
Sidhi news:जांच को प्रभावित करने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए विभागीय दस्तावेजों को आग लगाई गई है, जिससे जांच के दौरान भ्रष्टाचार का हिसाब किताब न मिल सके जाहिर है। इसमें कई लोगों की संलिप्तता दिखाई दे रही है। जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उक्त पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करा इसमें संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।