---Advertisement---

Political :  प्रदेश मे बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैण्डल मार्च 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Political :  प्रदेश मे बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैण्डल मार्च 

तपस गुप्ता उमरिया

Political : मध्यप्रदेश मे बेटियों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है। जहा एमपी मे हो रहे अन्याय को लेकर महिला कांग्रेस ने सोमवार को कैंडिल मार्च निकाला गया है। जहा शाम को शहर के जयस्तंभ पर कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के नेता,पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए है। जहा कुछ देर बाद वे हाथों मे कैंडिल लेकर गांधी चौक के लिये रवाना हुए है।

Political : वही रास्ते भर महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा दिलाए जाने के संबंध मे तथा सरकार विरोधी नारेबाजी की गई है। जहा महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।

Political : इस प्रदर्शन के दौरान मुख्यरूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष ठाकुरदास सचदेव, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, रामयणवती कोल, निरंजन सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, सुश्री रोशनी सिंह, रघुनाथ सोनी, महामंत्री राजीव सिंह, सरिता सोनी, मुकेश प्रताप सिंह, रेखा सिंह, युकां के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, सेवादल यूथविंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, विक्रम सिंह, उमेश कोल, लालभवानी सिंह, एजाज खान, रंजीत सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थितû थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment