sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया का फिटकी तालाब बना कचरा घर बन गया है।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: एक तरफ मध्य प्रदेश की भाजपा की सरकार तालाबों के सुंदरीकरण और साफ-सफाई अवैध अतिक्रमण मुक्त लगातार पैसा खर्च कर रही है। वहीं अमिलिया ग्राम पंचायत के संजय मोरी, सहायक सचिव गोपाल सिंह द्वारा जिस तरह
Sidhi news:पंचायत में जगह-जगह कचरा घर बनाया गया वह सही स्थान पर नहीं कराया गया, जिस कारण आज तालाब के आसपास कचरे का अंबार लग रहा है। शासन द्वारा लाखों रुपए लगाकर तालाब को सौंदर्गीकरण के रूप में पंचायत को पैसा दिया जाता है मगर यहां तालाब खुद ही अपना रोना रो रहा है। जिस कारण तालाब में गंदगी होने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।