संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में काम करते समय लगा करंट, एक व्यक्ति की हुई मौत
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Power Plant : उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र स्थापित है जहां एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई है। मेरी जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह गोड़ पिता शिवकरण सिंह गोड़ निवासी छिंदहा टोला मुदरिया थाना पाली जिला उमरिया का रहने वाला था। जिसकी उम्र लगभग 39 वर्ष थी जहां इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में वह काम कर रहा था जिसमें काम करने के दौरान उसे करंट लग गया और वह खंभा से गिर पड़ा।
Power Plant : दरअसल यह पूरा मामला संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र का है, जहां काम करने के दौरान ही खंभे में एक व्यक्ति चढ़ गया था जहां उसे करंट लगा और वह नीचे गिर पड़ा। यूनीक वे से उसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर शहडोल मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम राजकुमार सिंह पिता शिवकरण सिंह है।
सुरक्षा उपकरण बना मौत की वजह
Power Plant : वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के प्रबंधन व ठेकेदार के द्वारा उन्हें सुरक्षा के उपकरण नहीं दिया गया था। इसके बाद वह व्यक्ति काम करने के लिए खंभे में तो चढ़ गया लेकिन करंट लगने की वजह से उसके नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई।
Power Plant : हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी श्रमिक को चोट लगी हो या तो उसकी मौत हुई हो। ठेकेदार पैसे तो सरकार से लेते हैं लेकिन वह श्रमिक को उचित प्रबंध नहीं करते है। जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो जाते हैं।
Power Plant : वही संबंध में जब मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक नंबर यूनिट में ठेका कंपनी द्रास इंजीनियरिंग का श्रमिक है सीढ़ी पर चढ़कर लाइट लग रहा था इसी दौरान वह अनबैलेंस हो होकर गिर गया। जिसे इलाज के लिए शहडोल ले जाया गया था इसके साथ ही जानकारी लगी है कि उसकी मृत्यु हो गई है।