पाली क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित, 3 जून को बदलेगा ट्रांसफार्मर
बिरसिंहपुर पाली तपस गुप्ता
उमरिया जिले के पाली विद्युत वितरण केंद्र (बी पाली) अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड क्षेत्र के निवासियों को इन दिनों बिजली आपूर्ति में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कनिष्ठ अभियंता सुधीर महोबिया ने जानकारी दी है कि बस स्टैंड के पास स्थित 315 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफार्मर अचानक खराब हो गया है, जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
बताया गया है कि ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण बस स्टैंड क्षेत्र तथा वार्ड क्रमांक 06, 07, 08 और 11 में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। इनमें मुख्य रूप से रोड से सटे हिस्से शामिल हैं, जहां सामान्य दिनचर्या प्रभावित हो रही है। हालांकि बिजली विभाग ने अस्थायी व्यवस्था के तहत रात के समय तीन फेस में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति चालू रखी है, ताकि उपभोक्ताओं को पूरी तरह अंधेरे का सामना न करना पड़े।
कनिष्ठ अभियंता महोबिया ने बताया कि तकनीकी टीम मौके पर लगातार कार्य कर रही है और ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया 3 जून को पूरी की जाएगी। इसके लिए आवश्यक संसाधन और उपकरण जुटा लिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे मौजूदा वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत सहयोग बनाए रखें और अनावश्यक बिजली उपयोग से बचें, ताकि सीमित आपूर्ति सभी जरूरतमंद उपभोक्ताओं तक सुचारू रूप से पहुंच सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद नियमित आपूर्ति बहाल हो जाए।
स्थानीय नागरिकों ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने से हो रही दिक्कतों पर चिंता व्यक्त की है, विशेषकर गर्मी के इस मौसम में जब पंखे, कूलर और लाइट की आवश्यकता अधिक होती है। फिर भी विभाग द्वारा की गई अस्थायी व्यवस्था की सराहना करते हुए लोगों ने उम्मीद जताई है कि 3 जून को ट्रांसफार्मर बदलते ही समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।