---Advertisement---

Sidhi news:30 नवंबर को शंकरपुर भदौरा में रूकेगे रेल के पहिए

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:बहुत मिल चुका आस्वासन,ददुआ

अमित श्रीवास्तव 

Sidhi news:कटनी चोपन रेल लाइन के शंकरपुर भदौरा में कई वर्षों से रेल स्टापेज की मांग की जा रही है कि इंटरसिटी व शक्तिपुंज एक्सप्रेस का 1 मिनट के लिए यात्री एवं स्वास्थ्य समस्या को लेकर ,जबलपुर तक आने-जाने में क्षेत्रीय जनो को भारी समस्या होती है जबकि सीधी जिले के सबसे नजदीकी स्टेशन शंकरपुर भदौरा है जिसकी दूरी 30 से 36 किलोमीटर है और कुसमी ब्लॉक आदिवासी अंचल जहां संजय टाइगर रिजर्व है एवं छत्तीसगढ़ से सीधी में रोड जोड़ती है।

Sidhi news:यानीशंकरपुर भदौरा मेन जन्शन है यहां रेल रूकना अनिवार्य है। एवं 1250 एवं 1249 के बीच अंडर ब्रिज बनाई जा रही है जिसे रोक लगाकर ओवर ब्रिज बनाया जाए क्योंकि अंडर ब्रिज में पानी आ जाता है बड़े वाहन सीधी कुसमी मार्ग मे आने-जाने में भारी परेशानी होती है।सहित क्षेत्रीय मुद्दो को लेकर धरना किया जा रहा है।

Sidhi news:इसके पूर्व में भी कांग्रेस के द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया था एवं रेल प्रशासन से आए अधिकारियो कर्मचारियों के द्वारा मौखिक रूप से अस्वस्त दिलाया गया लेकिन अभी तक रेल स्टॉपेज एवं ओवर ब्रिज का कार्य नहीं हो पाया है जिसको लेकर दिनांक 30 11.2024 शनिवार को आनंद सिहं ददुआ की अगुवाई में क्षेत्रीय ग्रामीण रेल रोको आंदोलन करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment