---Advertisement---

Tiger reserve:आतंक का पर्याय बन चुकी मादा बाघ टी 44 का किया गया रेसक्यू

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Tiger reserve: मादा बाघ टी-44 का किया गया रेस्क्यू

संजय टाइगर के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी बफर जोन के ग्राम बोचरो में किया गया यह रेस्क्यू

सीधी जिले के संजय टाईगर रिजर्व एरिया अंतर्गत वन परिक्षेत्र ब्यौहारी बफर जोन में कई दिनों से रिहायशी इलाको में दहशत का पर्याय बन कर विचरण कर रही मादा बाघ टी-44 का संजय टाईगर रिजर्व के टीम द्वारा आज शुक्रवार को सफलतम रेस्क्यू कर लिया गया है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन संजय टाईगर रिजर्व बस्तुआए, दुबरी, ब्यौहारी, की संयुक्त टीम द्वारा सुबह 8 बजे शुरू हुआ और दोपहर तकरीबन 2 बजे वन परिक्षेत्र दुबरी के अंतर्गत गोइंदवार से किया गया।

Tiger reserve: मिली जानकारी के अनुसार बाघिन टी-44 कई दिनों से रिहायशी इलाके के आस पास विचरण कर रही थी और इस बीच गांव के मवेशियों का शिकार भी किया था। लिहाजा आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था। वही जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान का वहिष्कार किया गया था।

वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की बाघिन टी-44 को रेस्क्यू करने का आश्वासन दिया गया था। इस दौरान कलेक्टर सीधी, उपसंचालक संजय टाइगर रिर्व राजेश कन्ना, सहायक संचालक मझौली नरेंद्र कुमार रवि, वन्यप्राणी चिकित्सक अधिकारी अभय सेंगर, वाइल्ड लाइफ कंसर्वशन ट्रस्ट के डॉक्टर प्रशांत देशमुख, वन परिछेत्र अधिकारी ब्यौहारी बफर जोन, परिक्षेत्र अधिकारी बस्तुआ महाबीर पांडेय एवं वन कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया है।

Tiger reserve: बताया यह जा रहा है कि बाघिन टी-44 को कुसमी अंतर्गत बने बाड़े में रखकर उसकी प्रतिक्रिया पर नियमित नजर रखी जाएगी। तत्पश्चात बाघिन को जंगलों में छोडऩे पर विचार किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :-Sidhi accident:कार ने बाइक मे मारी ठोंकर, ट्रक ने नीचे पंहुचा चालक हुई मौत

हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment