Bandhavgarh: लोगो को मौत के घाट उतारने वाली जंगली हाथी को रेस्क्यू टीम ने पकड़ा
Bandhavgarh: उमरिया जिले मे इन दिनों हाथी का आतंक छाया हुआ है। जहा या तो हाथी खुद मर जाती है या तो किसी को मार डालती है। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ बांधवगढ़ से लगे चंदिया के वन परिक्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके जंगली हाथी को रेस्क्यू टीम ने पकड़ लिया है। फिलहाल उस हाथी को अभी पेड़ से बांधकर रखा है। उसके व्यवहार की निगरानी भी की जा रही है।
Bandhavgarh: मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट बनाने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है और यहां बाघों के अलावा और भी जानवर हैं जो लोगों के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व मे आतंक का पर्याय बन चुके मेल हाथी का रेस्क्यू करने की परमिसन चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से मिलने के बाद पार्क प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी और हमलावर हाथी को पकड़ने वाली टीम में 4 हाथी, 10 गाड़ियों के साथ 100 अधिकारी-कर्मचारी तैनात थे।
Bandhavgarh: गौरतलब है कि आतंक का पर्याय बन चुके इस जंगली हाथी ने कुछ दिन पहले चंदिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत दो लोगो को मौत के घाट उतारा था और दो लोगो को घायल किया। जिसके बाद पार्क प्रबंधन ने इन जंगली हाथी के रेस्क्यू करने की परमिशन मांगी थी और परमिसन मिलने के बाद पार्क प्रबंधन इस जंगली हाथी को रेस्क्यू करने में जुट गया था।
No Comment! Be the first one.