---Advertisement---

Rewa news:टीआई की बहन की शादी में चलीं दनादन गोलियां,आरोपी फरार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

rewa news:शादी समारोह के दौरान बराती पक्ष के एक युवक ने लडको पक्ष की तरफ से मौजूद एक टीआई पर गोली चला दी टीआई तो बाल बाल बच गये पर जब आरोपी ने फिर से दो बार फायर किया तो गोली टीआई के भाई को जा लगी। इस घटना से वहां पर हडकंप मच गया। आनन फानन में घायल को शहर के एक निजीअस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत सुधार हो रहा है। आरोपी खुद को दूलों का जीजा बता रहा था। घटना की बजह बाहन को ठोकर लगने से उपजा मामूली विवाद था। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को विवेचना में लेकर नामजद आरोपी की तलाश कर रही है।

Rewa news:मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगे चौरहटा स्थित दीपज्योति मैरिज गार्डन में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था और देर रात लगभग दो बजे जयमाला हो रहा था तभी बारातीकी तरफ से एक युवक आया और दुल्हन के भाई राम सिंह पटेल पर अचानक गोली दाग दी। लेकिन टीआई को गोली नहीं लगी फिर दोबारा आरोपी ने दो फायर किये जो टीआई के चचेरे भाई विक्रम सिंह को जा लगी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये।

Rewa news: घटना के बाद टीआई के घायल भाई को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल मिनर्वा में भर्ती करवाया गया है।पटना के संबंध में फरियादी राम सिंह ने बताया कि वो मूल रूप से सतना जिले के रामपुर बघेलान के गांव तुर्की निवासी है और पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है वर्तमान समय पर बालाघाट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती रात उनकी बहन की शादी रीवा के दीप ज्योति मैरिज गार्डन में थी आमेर से बारात आई थी। जहां जय माला की रस्म अदा की जा रहीथी। इसी बीच स्कार्पियों से किसी ने मेरी गाड़ी को टकर मार दी, बैंक करते समय मेरे बचेरे भाई विक्रम सिंह ने उसे देख लिया और इसका वीडियो बनाने लगा तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। किसी ने मुझे बताया और मैंने जाकर उसे समझाने की कोशिश की कि गाड़ी थोड़े से टकराती है। लेकिन उसके साथ और भी लोग थे और वे उत्तेजित होकर बातें करने लगे और इसी बीच उसने मुझ पर फायरिंग कर दी जो मुझे नहीं लगी, इसके बाद वह थोड़ी दूर गया और गाड़ी के पास से दो गोलियां चलाई। जो विक्रम सिंह को जा लगी। और यह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलाने वाला व्यक्ति खुद को दूल्हे का जीजा बता रहा था जिसका नाम दीपक सिंह निवासी हरदुआ है जानकारी लगते ही मौके पर चोरहटा पुलिस पहुंची और वैवाहिककार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों और परिजनों से पूछताछ की है।

बीती देर रात हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा द्वारा बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. गोली से घायल हुए व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है।

इनका कहना.

Rewa news:शादी समारोह के दौरान गोली चलने को घटना हुई है. दुल्हन के भाई पुलिस अफसर राम सिंह के गाड़ी में ठोकर लगने को लेकर दूल्हे के जीजा से विवाद हुआ था. जिसमें गोली चलने की घटना हुई और राम सिंह के भाई को 2 गोली लगी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. मामला पंजीबद्ध करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।

विवेक सिंह एसपी रीवा

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment